[ad_1]
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में कुल 20 टीमें शामिल हैं. ग्रुप स्टेज से होते हुए आठ टीम सुपर-8 स्टेज तक पहुंचेंगी और फिर फाइनल तक टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. यूएसए बनाम कनाडा मैच ने दिखाया कि यहां बड़े-बड़े स्कोर भी चेज़ हो सकते हैं, वहीं नमीबिया बनाम ओमान मैच लो-स्कोरिंग लेकिन रोमांच से भरा रहा. अभी टूर्नामेंट शुरुआती चरण में है, इसलिए फिलहाल कई कांटेदार मुकाबले देखे जाने बाकी हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में, जिनके विश्व कप में प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी.
विराट कोहली
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वे अभी तक टी20 वर्ल्ड कप की 25 पारियों में 81.5 के अविश्वसनीय औसत से 1,141 रन बना चुके हैं. पिछले वर्ल्ड कप में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और वो आईपीएल 2024 में 741 रन बनाकर आ रहे हैं. निःसंदेह ICC टूर्नामेंट्स में कोहली का प्रदर्शन निखर कर सामने आता है. इसलिए इस बार भी सब उनसे खूब सारे रन बनाने की उम्मीद कर रहे होंगे.
फिल साल्ट
फिल साल्ट ने पिछले करीब 2 साल के अंदर एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज का रुतबा हासिल किया है. 2022 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने के बाद साल्ट 24 टी20 मैचों में 697 रन बना चुके हैं, जिनमें 2 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. बता दें कि इंग्लैंड गत चैंपियन है और उसे अगर अपना दबदबा कायम रखना है तो टॉप ऑर्डर में फिल साल्ट जैसा तूफानी सलामी बल्लेबाज होना टीम के लिए मददगार रहेगा. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अभी तक 166.74 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.
मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर ने स्पॉट फिक्सिंग के कारण लगा बैन हटने के बाद 2016 में पाकिस्तान टीम में वापसी की थी, लेकिन चार साल बाद यानी 2020 में वे रिटायर हो गए थे. मगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले उन्होंने रिटायरमेंट वापस लेने का एलान किया था. आमिर की उम्र अभी मात्र 32 साल है और जरूर उनके अंदर अभी कई साल की क्रिकेट बाकी है. आमिर इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छे टच में दिखे, इसलिए सब जानना चाह रहे होंगे कि उनकी धारदार गेंदबाजी टी20 वर्ल्ड कप में कितना कमाल दिखा पाती है.
मथीशा पाथिराना
मथीशा पाथिराना को 2022 के वर्ल्ड कप में स्टैंड बाय प्लेयर के तौर पर रखा गया था, लेकिन वो इस बार श्रीलंका के मेन तेज गेंदबाज के रूप में खेल रहे हैं. आईपीएल 2024 में उन्होंने मात्र 6 मैचों में 13 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट भी केवल 7.7 का रहा. पाथिराना पावरप्ले ओवरों में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं और रन गति पर भी लगाम कसना जानते हैं. वहीं देखने योग्य बात होगी कि वो डेथ ओवरों में क्या कमाल कर पाते हैं.
राशिद खान
राशिद खान पहली बार टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की कप्तानी कर रहे हैं. वो इस समय शायद टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं और हर एक ओवर में उनकी गेंदबाजी मैच में जान फूंक रही होती है. दुनिया भर में फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेल चुके राशिद एक ग्लोबल सुपरस्टार हैं.
ट्रेविस हेड
2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड से काफी उम्मीदें होंगी. हेड के लिए आईपीएल 2024 बहुत लाजवाब रहा, जिसमें उन्होंने 15 मैचों में 567 रन बनाए. उनका 191.5 का स्ट्राइक रेट भी देखने लायक रहा. हेड को ऑस्ट्रेलिया एक ‘बिग मैच प्लेयर’ के तौर पर देख रही होगी. हेड विशेष रूप से पावरप्ले ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर चोट के कारण 2022 टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे. मगर इस बार वो पहले से कहीं अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं. विशेष रूप से यूएसए की पिचों से तेज गेंदबाजी को भरपूर मदद मिल रही है. ऐसे में जोफ्रा आर्चर की गति और उनकी गेंद को मिलने वाला बाउंस बहुत घातक सिद्ध होगा. आर्चर अब तक 18 टी20 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं और उनका इकॉनमी रेट भी मात्र 7.6 का है.
डेविड वीजे
डेविड वीजे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन 2021 से नमीबिया के लिए खेल रहे हैं. वीजे, ओमान के खिलाफ मैच में नमीबिया की जीत के हीरो रहे. उन्होंने पहले गेंदबाजी के दौरान 3 विकेट झटके और जब सुपर ओवर की नौबत आई तो टीम के लिए बैटिंग में चौके और छक्के लगाए और कसी हुई बॉलिंग करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. वीजे इस टूर्नामेंट में नमीबिया का बेड़ा पार करवा सकते हैं.
केन विलियमसन
केन विलियमसन ने नवंबर 2022 के बाद ज्यादा टी20 मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने इस साल जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में टी20 रिटर्न किया, जहां उन्होंने 57 रन और नाबाद 26 रन की पारी खेली थी. इसके बावजूद विलियमसन को इस विश्व कप में न्यूजीलैंड की कप्तानी सौंपी गई है. विलियमसन एक वर्ल्ड-क्लास कप्तान हैं और यह देखने योग्य बात होगी कि वे अपनी टीम को ट्रॉफी तक ले जा पाते हैं या नहीं.
हेनरिक क्लासेन
जब मिडिल ओवरों में गेंदबाजों की धुनाई करने की बात हो, तब हेनरिक क्लासेन से बेहतर बल्लेबाज ध्यान में नहीं आता. उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2024 में 16 मैच खेलते हुए 171 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे. क्लासेन के पास वह काबिलियत है कि वो दुनिया के किसी भी स्पिन गेंदबाज पर दबदबा बना सकते हैं. उनकी फॉर्म निःसंदेह विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की सफलता में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देगी.
निकोलस पूरन
निकोलस पूरन को फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलने का इतना अनुभव है कि उन्हें 29 की उम्र में टी20 फॉर्मेट का दिग्गज कहा जाने लगा है. पूरन अब तक वेस्टइंडीज के लिए 89 मैचों में 134 के स्ट्राइक रेट से 1,875 रन बना चुके हैं. वहीं आईपीएल 2024 में 14 मैच खेलते हुए 178 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैच में उन्होंने 25 गेंद में 75 रन ठोक डाले थे.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link